CG ब्रेकिंग: यूट्यूब से तरकीब सीखकर बना चोर! युवक ने बुजुर्ग को शामिल किया था गैंग में…

राजनांदगॉव । जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने ओएचई केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने रसमडा के पास रेल्वे ट्रैक से 36 मीटर ओ एच ई केबल वायर की चोरी कर अपने बैग में रखा और उसके कॉपर निकालकर बर्तन दुकान में बेच दिए थे। घटना 30 अप्रैल की है। मामला परमालकसा-मुढ़ीपार का है। आरोपी मुकेश डहरिया ने बताया की मोबाइल में यूट्यूब के माध्यम से रेलवे लाइन स्थित ओ एच ई अर्थिंग वायर काटने का तरीका सीखा है। जिसके कारण वह अपने साथी के साथ रेलवे के केबल वायर को काट कर चोरी करता था। रेलवे के सभी विभागों को मिलाकर कुल दोनों आरोपियों ने कुल 91 मीटर केबल वायर को काटा है। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान बिलासपुर निवासी राजकुमार उर्फ काका (60) और मुकेश कुमार डहरिया (27) के रूप में हुई।
दोनों को रसमडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि चोरी की गई केबल से निकाले गए कॉपर को राजनांदगांव में बेच दिया गया था। आरोपियों ने इससे पहले 4 अप्रैल को भी परमालकसा-मुढ़ीपार के बीच से 20 मीटर सिग्नल वायर चोरी की थी। पुलिस ने मामले में रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम धारा 3ए के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू ने बताया कि आरोपी चोरी के आदतन अपराधी है। जो बिलासपुर से ट्रेन के माध्यम से दुर्ग तक आते थे।