
हेमन्त कुमार साहू,
🟪 वाहनों पर अवैध तरीके से LED लाइट लगाने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही!
🟪 बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही!
🟪 बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक!
🟪 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया है जिसे मान . न्यायालय पेश की जाती है!
🟦 ऐसे 16 वाहनों पर यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा की कार्यवाही एवं समझाईश करते हुए कुल- 10300/00 (दस हजार तीन सौ रूपये) का समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालक को मान. न्यायालय पेश की गई है!
दंतेवाड़। दन्तेवाड़ा जिला में सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा वाहनों पर अवैध तरीके से LED लाइट लगाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालक, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही।