आरंगछत्तीसगढ़

बंगोली के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिजनों को गुरु खुशवंत साहेब ने दिया आर्थिक सहायता

आरंग। 11 मई 2025 को एक अत्यंत हृदयविदारक एवं दुखद सड़क दुर्घटना में 13 निर्दोष जनों की असमय मृत्यु हो गई। यह हादसा न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि समूचे देश को शोकाकुल कर गया। इस दुःखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनमें से 3 ग्राम चटौद एवं 1 ग्राम नगपुरा, आरंग विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे।

आपको बता दें ग्राम चटौद से बाना षष्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे, वापसी समय बंगोली खरोरा के पास यह हादसा हुआ था जिसमें 13 लोगों की मृत्यु और करीब 17 लोग है.इस त्रासदी ने अनेकों घरों को सूना कर दिया और परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई। घटना की भयावहता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संदेश जारी किया तथा प्रत्येक दिवंगतजन के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2–2 लाख रुपये एवं घायलों के इलाज हेतु 50–50 हजार की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा भी इस हादसे को लेकर गहरा दुःख प्रकट किया गया।

राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दिवंगतों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50–50 हजार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री का यह संवेदनशील निर्णय इस संकट की घड़ी में शासन की तत्परता और मानवीयता का प्रमाण है। आज मृतकों के संबंधित परिजनों को यह सहायता राशि उनके निवास स्थान पर जाकर ससम्मान सौंपी गई। इस दौरान गुरु साहेब के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें।शासन की यह पहल न केवल आर्थिक संबल है, बल्कि यह विश्वास दिलाने का प्रयास है कि इस कठिन समय में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

इस दौरान गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन का उपाध्यक्ष होने के नाते, इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। यह क्षण अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। हम सभी शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button