
शराब के पैसे मांगने पर युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, हालत गंभीर…
दुर्ग। दुर्ग जिले में बढ़ते अपराध के बीच एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक शराब दुकान के पास शराब के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक अंकुश कुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंकुश कुमार शराब दुकान के पास मौजूद था। इस दौरान कुछ आरोपियों ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। अंकुश द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अंकुश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में अंकुश को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल अंकुश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।