
आरंग। ग्राम पंचायत गुखेरा में देश की सुरक्षा के लिए नागरिकों की सहभागिता के संकल्प के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन से किया गया।
इस अवसर पर सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी ने कहा कि विगत दिनों जिस प्रकार से भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से आतंकी देश के हमलों का मुंह तोड़ जवाब दिया और ऑपरेशन सिंदूर अभियान को सफल किया वह हम सबके लिए गर्व की बात है और यह तिरंगा रैली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय एवं भारतीय सेना के साहसी कारनामों को सम्मान देने के लिए निकाली जा रही है, ताकि विश्व स्तर पर यह संदेश जाए कि हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता बेमिसाल है तथा भारत के वीर जवानों के रहते हम सब सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर अन्य पंच गण भी अपने संबोधन में राष्ट्र ध्वज तिरंगे को सर्वश्रेष्ठ बताते हुवे अमर शहीदों को याद किया, तथा तिरंगा रैली में “जय जवान जय किसान” “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “हम सेना के साथ है” जैसे देशभक्ति नारे लगाए गए एवं इस रैली में माताओं, बहनों, युवाओं, बड़े बुजुर्गों एवं जनप्रतिनिधि गण उप सरपंच बुगला घासी कुर्रे, पंचगण सनत बघेल, डेविड ढीढी, पार्वती रेखराज देवांगन, दसरु कुर्रे, परशु रात्रे, रोहित बघेल, गोवर्धन मेहर, दीनदयाल कुर्रे, कुशाल देवांगन, पप्पू ढ़िढ़ी, कृष्ण कुर्रे, बिरेंद्र आदिल एवं ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।