
बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तिफरा ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा हैं।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी में पुलिस ने संजय गढेवाल और निशु लक्ष्मी पटेल को गिरफ्तार किया, जिनके पास से कुल 21.830 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 2.92 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, संजय के पास एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 10 पैकेट गांजा मिला, जबकि निशु के पास नीली बोरी और स्कूटी की डिक्की में 11 पैकेट छिपाकर रखे गए थे। पूछताछ में दोनों आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।