नेशनल/इंटरनेशनल

6,200 करोड़ के बैंक फ्रॉड में ED का बड़ा एक्शन! UCO बैंक के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार…

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को 6,200 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता की कंपनी कॉन्कास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) को दी गई संदिग्ध क्रेडिट सुविधाओं की जांच के तहत की गई।

ED के मुताबिक, गोयल ने अपने कार्यकाल (2022-2024) के दौरान CSPL को बड़ी मात्रा में बैंक लोन मंजूर किए, जिनका कंपनी ने गलत इस्तेमाल किया। जांच में खुलासा हुआ कि इन फंड्स को जानबूझकर डायवर्ट किया गया और शेल कंपनियों के जरिए निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया। गोयल पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के रूप में नकद, महंगे उपहार, होटल बुकिंग और संपत्तियां स्वीकार कीं।

अप्रैल 2025 में ED ने गोयल सहित कई संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद हुए। 17 मई को गोयल को कोलकाता की विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक ED की हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट ने एजेंसी को गोयल से गहन पूछताछ की अनुमति दी है।

CSPL के प्रमोटर संजय सुरेका को पहले ही दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक ED ने इस मामले में 510 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें कई शेल कंपनियों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि लोन की रकम का उपयोग गलत प्रोजेक्ट्स में किया गया और जानबूझकर डिफॉल्ट किया गया। गोयल पर नियमों की अनदेखी कर कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप है। यह कार्रवाई बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ ED की सख्त मुहिम का हिस्सा बताई जा रही है।

ED की जांच अभी जारी है और एजेंसी अन्य संदिग्धों व उनकी संपत्तियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button