नेशनल/इंटरनेशनल

इंस्टा पर बनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा पति, पत्नी के जाल में ऐसा फंसा कि आ गई नानी याद

सोशल मीडिया पर प्रेम का खेल खेलते हुए एक युवक उस समय हैरान रह गया, जब उसकी ‘ऑनलाइन गर्लफ्रेंड’ अचानक उसकी असल ज़िंदगी की पत्नी बनकर सामने आ गई. घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की है, जहां एक नवविवाहिता ने बेहद चतुराई से अपने पति की असलियत उजागर की.

शक हुआ तो किया ये काम

23 वर्षीय महिला की शादी 2023 में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले अतुल (परिवर्तित नाम) से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति का व्यवहार संदिग्ध लगने लगा. वह देर रात तक मोबाइल में व्यस्त रहता, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर घंटों समय बिताता और घर से बाहर बात करने के बहाने निकल जाता. पत्नी के सवालों पर वह हर बार ऑफिस कॉल्स का बहाना बनाता रहा.

लेकिन शक की सुई तब और तेज़ हुई, जब अतुल ने अपना फोन हमेशा लॉक करके रखना शुरू कर दिया. थक हारकर पत्नी ने खुद ही पति की सच्चाई जानने का फैसला किया. उसने अपनी बहन की मदद से एक नया सिम खरीदा और फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. एक आकर्षक लड़की की डीपी लगा कर पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे अतुल ने तुरंत स्वीकार कर लिया.

पत्नी को देख हक्का-बक्का रह गया पति

दो महीने तक पति ‘इंस्टाग्राम गर्ल’ के साथ इश्क फरमाता रहा, और कभी शक नहीं किया कि जिसके साथ वह दिल की बातें कर रहा है, वही उसकी पत्नी है. अंततः पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया. जब अतुल वहां पहुंचा और सामने अपनी ही पत्नी को खड़ा देखा, तो उसकी बोलती बंद हो गई.

पहले तो पति ने सफाई दी कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है, लेकिन जब पत्नी ने चैटिंग के स्क्रीनशॉट दिखाए, तो सारा सच उजागर हो गया. इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों महिला थाने पहुंच गए. पत्नी ने पति पर भावनात्मक धोखा देने और झूठ बोलकर दूसरी लड़कियों से संबंध बनाने का आरोप लगाया. वहीं पति ने मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए अलग होने की बात कही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button