
बहनाकाड़ी के समाधान शिविर में हैवी ब्लास्टिंग के संबंध में विधायक से किया गया शिकायत
आरंग। मंदिर हसौद से नौ किलोमीटर स्थित ग्राम बाहनाकाड़ी में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगा हुआ था जिसमें ग्राम पंचायत धनसुली मे गिट्टी क्रेशर खदान में हैवी ब्लास्टिंग किया जाता है, जिसके कारण घर में दरारें एवं दीवाल में क्रैक, छत भी ब्लास्टिंग वाइब्रेशन होने के कारण क्रैक हो जाता है और खाना खाने के समय बर्तन भी हिल जाता है, हैवी ब्लास्टिंग के कारण बच्चों भी कभी-कभी डर जाता है और बाहर में कपड़े सुखाते हैं वह भी धूल हो जाता है, खदानों के कारण धूल मिट्टी उड़ के आ जाते हैं और रात दिन क्रेशर चालू रहता है, लोग रात में सो नहीं पाते हैं।
आवाज के कारण, पत्थर खदान अधिक गहराई के कारण गांव में हैंड पंप में पानी कम हो गई हैं। जिसे देखते हुए आज सुशासन तिहार समाधान शिविर मे आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब (कैबिनेट मंत्री दर्जा) को आवेदन दिया गया जिसमें तुरंत कार्रवाई का आश्वासन विधायक के द्वारा दिया गया है, आरंग ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष कोसरिया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं ग्रामवासी की मांग है कि गांव से लगे खदानों को बंद किया जाए और बोर ब्लास्टिंग को भी बंद किया जाए।