
B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में भारी अव्यवस्था, कई छात्र परीक्षा से हुए वंचित…
रायपुर। राजधानी रायपुर में 22 मई 2025 को आयोजित B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था का मामला सामने आया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया गया, जिससे कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इस अव्यवस्था के कारण दर्जनों छात्रों का एक पूरा साल खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, B.Ed परीक्षा के लिए रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित था, लेकिन कई छात्र-छात्राओं का आरोप है कि सुबह 9:45 बजे के पहले ही स्कूल का गेट बंद कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि वे समय से पहुंचे थे, लेकिन केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि अभी स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई जवाब सामने नहीं आया है।