
रायगढ़ में बंद घर से महिला और दो बच्चों के शव बरामद, 3 दिन पुरानी मौत का शक, बदबू आने से चला पता
रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कीदागांव में गुरुवार को एक बंद मकान से महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शुकांति साहू (35), उसके बेटे युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (9) के रूप में हुई है। छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने बंद मकान से बदबू आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
मकान के भीतर तीनों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस का अनुमान है कि इनकी मौत तीन-चार दिन पहले हो चुकी है। शुकांति का पति महेन्द्र साहू, जो मजदूरी के लिए तराईमाल गांव गया था, घटना की सूचना मिलते ही गांव लौट आया।
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में चोरी या हत्या के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।