
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम…
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ष 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 59.17% और 12वीं का 69.73% रहा, जो पिछले वर्षों से बेहतर है।
इतने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा:
आंकड़ों के अनुसार, 10वीं में 37,589 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 35,579 ने परीक्षा दी। 10 विद्यार्थियों का परिणाम तकनीकी कारणों से रोका गया है। 12वीं में 43,898 छात्रों ने पंजीयन कराया, 42,137 ने परीक्षा दी, और 31 का परिणाम लंबित है।
इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी। 10वीं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 59.94% रहा, जबकि बालकों का 58.61%। 12वीं में बालिकाओं ने 70.66% और बालकों ने 68.89% अंक हासिल किए।
यहां देखें रिजल्ट:
छात्र http://www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर रोल नंबर के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।