सोनार देवरी बांस बिनौरी मार्ग गढ्ढों में हो चुका है तब्दील, बरसात में चलना हो जाता है मुश्किल

सोनार देवरी बांस बिनौरी मार्ग गढ्ढों में हो चुका है तब्दील, बरसात में चलना हो जाता है मुश्किल
किशोर बंजारे,
पलारी। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सोनार देवरी सड़क अधूरा पड़ा है, जिसके कारण सोनार देवरी बांस बिनौरी मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं, प्रतिदिन इस जर्जर सड़क से गुजरने वाले ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
ज्ञात हो सोनार देवरी से बांस बिनोरी तक करीबन 1 किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में है लोगों का कहना है कि वर्ष 2017 में इस सड़क का स्वीकृति हुई थी, लेकिन ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण आज तक यह मार्ग नहीं बन पाया हैं। लंबे समय से अधूरा होने के कारण यह मार्ग इतना खराब हो चुका है कि लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस मार्ग में बड़ा-बड़ा गड्ढे हो गया है और बरसात के मौसम में सड़क का स्थिति और भी भयावाह हो जाता है। गड्ढों में पानी भरने से पैदल चलना भी जोखिम भरा हो जाता है यह सड़क न केवल सोनार देवी और बांस बिनोरी को जोड़ता है बल्कि इस क्षेत्र का बड़ा बाजार और स्कूल हॉस्पिटल रोहासी जाने का भी मुख्य मार्ग है, जिसके कारण इस क्षेत्र रहवासियों को आने-जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में इस गांव में न ही स्कूल गाड़ी न ही एंबुलेंस आ सकता है।
बांस बिनौरी सरपंच का कहना यह है कि इस सड़क को पूर्ण करने की मांग शासन प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके हैं, मगर शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शासन प्रशासन से निवेदन है की बरसात से पहले इस मार्ग को पूर्ण करें ताकि आवागमन करने वालों को कोई दिक्कत न हो।