छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगर निगम कौन चला रहा है? क्या निर्णय हो रहा है मेयर को ही पता नहीं?

रायपुर नगर निगम कौन चला रहा है? क्या निर्णय हो रहा है मेयर को ही पता नहीं?

रायपुर। महापौर मीनल चौबे को रायपुर नगर निगम में यूजर चार्ज बढ़ाए जाने की जानकारी नही होने पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महापौर मीनल चौबे कह रही हैं यूजर चार्ज की बढ़ोतरी की जानकारी उन्हें नहीं है, यूजर चार्ज बढ़ाने का विषय एमआईसी में नही लाया गया है? फिर यूजर चार्ज 20 रु. महीना कैसे बढ़ गया? आखिर नगर निगम कौन चला रहा है? निर्णय कौन ले रहा है? क्या मेयर मीनल चौबे के नियंत्रण में निगम नही है? अजीब स्थिति है?

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महापौर मीनल चौबे निगम के निर्णय की जिम्मेदारी लेने से कब तक बचती रहेगी? अभी कुछ दिन पहले नगर निगम रायपुर में पाश इलाकों को छोड़कर पूरे शहर में सुबह 6ः15 बजे एवं शाम को 6ः15 बजे नल खुलने के वक्त बिजली बंद करने का फरमान जारी किया था जिसका विरोध हुआ था तब भी मीनल चौबे ने कहा था कि उनकी जानकारी में नहीं है? आज फिर जब यूजर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है तब फिर कह रही हैं उनकी जानकारी में नहीं है?

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर जनता को सुविधा मिलेगी यहां स्थिति यह है कि निगम फैसला कर लेता है और मेयर कहती है कि हमें जानकारी नहीं है। ट्रिपल इंजन की सरकार आम जनता को सुविधा देने में असफल साबित हो रही है जनता के ऊपर तानशाही फैसला थोपा जा रहा है और जब विरोध होता है तब मेयर जानकारी नहीं होने की बात कह कर पडल्ला झाड़ लेती है।

धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
मोबाइल 9826196728

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button