
CG ब्रेकिंग: राजधानी में बड़ी चोरी, रिलायंस डिजिटल से चोरों ने उड़ाए 20 लाख के 17 iPhone और Apple Watch
रायपुर। राजधानी में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। GE रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरों ने सेंध लगाकर करीब 20 लाख रुपए के मोबाइल और स्मार्टवॉच पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोरों ने 17 iPhone 15 Pro और कई Apple Watch चोरी की हैं। फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।
राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले इस तरह बुलंद होते जा रहे हैं कि क्या दिन क्या रात जब भी मौका मिला वे हाथ साफ कर दे रहे हैं। राजधानी दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। ताजा मामला जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर का है जहां बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया।