आरंगछत्तीसगढ़

आरंग विकासखंड के शिक्षकों ने जनपद पंचायत मैदान में शिक्षक साझा मंच आरंग के बैनर तले किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

आरंग विकासखंड के शिक्षकों ने जनपद पंचायत मैदान में शिक्षक साझा मंच आरंग के बैनर तले किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

  • 2008 सेटअप, क्रमोन्नति-समयमान वेतनमान एवं पुरानी पेंशन लागू करने पर जोर

आरंग। युक्तियुक्तकरण में हुई अनियमितता तथा क्रमोन्नत वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक साझा मंच आरंग द्वारा आज एक जुलाई को आरंग ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसके तहत आरंग विकासखंड इकाई के द्वारा तहसील कार्यालय जनपद पंचायत आरंग के पास एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन पश्चात रैली निकालकर अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के माध्यम से सौंपा गया।

मंच के ब्लॉक संचालक हरीश दीवान, छोटूराम साहू, एवन बंजारे, छत्रधर दीवान इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि राज्य में सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम भारी भर्राशाही की गई है। जिसमें उम्रदराज शिक्षकों तथा महिलाओं को जबरिया अन्यंत्र भेज दिया गया है। जिसके कारण कई शाला शिक्षक विहीन हो गए हैं। राज्य में प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं का पदोन्नति नहीं हो पाई है। जिसके कारण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

मंच के द्वारा चार सूत्रीय मांग दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण को दुरुस्त कर 2008 के सेटअप के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था किया जाना, सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए समयमान वेतनमान क्रमोन्नति वेतनमान देने हेतु विभाग से जनरल आदेश जारी करने, नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन सहित सम्पूर्ण लाभप्रदान करना व डीएड योग्यता धारी को भी व्याख्याता पदोन्नति में शामिल किया जाना शामिल है।

बताया गया कि छत्तीसगढ़ के सभी 146 विकास खण्डों सहित आरंग में शासन के शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। ब्लॉक संचालको ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के आंदोलन को हल्के में लेने की भूल न करे और शिक्षकों को परेशान करना बंद करे, अन्यथा पूरे प्रदेशभर के शिक्षक स्कूलों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

आज के धरना प्रदर्शन एवं रैली में प्रमुख रूप से शिक्षक साझा मंच के जिला ब्लाक के पदाधिकारी गण एवं शिक्षक गण जिसमें प्रमुख रूप से हरीश दीवान छोटू राम साहू, एवन बंजारे प्रफुल्ल मांझी छत्रधर दीवान, इन्द्र जीत वर्मा, मनोज मुंछावड, संतोष सोनी, सुरेंद्र चंद्रसेन, जितेंद्र देवांगन ,चंद्रकांत पटेल, सुशील बेलगहे, सोमचंद धृतलहरे आनंद सोनी, अरविंद वैष्णव, नोहर यादव, सुंदर साहू, विनोद यादव, तारकेश्वर डडसेना, भूषण जलक्षत्री, लक्ष्मीनारायण बारले, शेष नारायण साहू, पन्नालाल खूंटे, विनय पटेल, शिवकुमार खांडे, विमल सोनवानी, टीका राम साहू, गेंद राम पटेल, नीलू देवांगन, संध्या चंद्राकर, कनक लता गहलोत, सूर्य भानु बांधे, मनोज जनार्दन, ओमप्रकाश साहू, शरद अग्रवाल, विष्णु ब्रह्मदेव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संवर्ग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button