युवक-युवती की जंगल में मिली लाश, दोनों की लाश मिलने से सनसनी…

युवक-युवती की जंगल में मिली लाश, दोनों की लाश मिलने से सनसनी…
डेस्क। राजनंदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते चार दिनों से लापता युवक और युवती का शव तुमड़ी बोर्ड पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेव पहाड़ी में मिला है । युवती का शव पहाड़ी में जमीन पर और युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला है।
जांच में जुटी पुलिस
तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के महादेव पहाड़ी के ऊपर एक युवती और युवक का शव बरामद हुआ है। दोनों ही बीते चार दिनों से अपने-अपने घर से लापता थे। जिनकी तलाश परिजन और पुलिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीया मृतिका का नाम नीतू चंद्रवंशी है, वहीं 27 वर्षीय युवक की पहचान मनीष सिन्हा के रूप में हुई है। दोनों की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।