
CG News : छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ एक्टिव! सभी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुए मानसून के चलते लगातार भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। इसी क्रम में जगदलपुर जिले को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है।
स्कूल बंद रखने के आदेश
मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर कलेक्टर एस. हरीश ने सुरक्षा के मद्देनज़र जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश आज यानी 2 जुलाई 2025 को प्रभावशील रहेगा।