छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, आरोपी गिरफ्तार

गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। जिले में शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में हो रहे गौ तस्करों पर पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, बीते रात पिकअप वाहन में गायों को ठूस-ठूस के भरकर कर ले जा रहे एक युवक को पकड़ा है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सूचना के आधार पर बीते रात्रि कालीन पुलिस ने दूरपा मोड़ के पास दी दबिश, एक छोटे हाथी वाहन में गौ तस्करों द्वारा ठूस-ठूस कर गायों को भरकर केरा से टुंडरी तरफ ले जाया जा रहा था, जिस पर शिवरीनारायण पुलिस ने कार्यवाही की और इस तरीके से गांव तस्करी करने वाले लोगों के ऊपर सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई करने की बात कही है।