
गैस गोदाम से सटे घर में लगी भीषण आग, समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गोल चौक के पास स्थित इंडेन गैस गोदाम के पीछे एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब घर के लोग सो रहे थे। आग ने कुछ ही मिनटों में मकान के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, जिस मकान में आग लगी वह इंडेन गैस गोदाम से सटा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे जाते हैं। हादसे के समय मकान में रहने वाला परिवार अंदर सो रहा था, जिन्हें आसपास के लोगों ने आग की सूचना दी। इसके बाद मकान के लोगों और मोहल्लेवालों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गैस गोदाम को रिहायशी इलाके से हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे खतरे से बचा जा सके।