
CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ और वज्रपात का खतरा, रायपुर में दिनभर रुक-रुक कर होगी बारिश
रायपुर। प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है। अगले 5 दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग में जोरदार बारिश का अनुमान है। कोरिया, मनेंद्रगढ़, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।
तापमान अपडेट
रायपुर और माना में अधिकतम तापमान 29.3°C, वहीं राजनांदगांव में न्यूनतम 21.0°C रिकॉर्ड किया गया।
सिनोप्टिक सिस्टम
मानसून की द्रोणिका श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। मध्य भारत, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे बारिश तेज होगी।
रायपुर का मौसम
आज राजधानी में आसमान मेघाच्छन्न रहेगा। रुक-रुक कर बारिश होगी। तापमान 24–27°C के बीच रह सकता है।
चेतावनी
बिजली गिरने और जलभराव से सतर्क रहने की अपील। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।