
बलरामपुर जिले में अनियंत्रित होकर गागर नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे कई नदी नाले उफान पर आ गए है। इसी बीच बलरामपुर में किराना समान से भरी ट्रक गागर नदी में जा गिरा। चालक परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है।
बताया जाता है कि यह पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के NH- 343 अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग की है, जहां सड़क खराब होने की वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक नदी में जा गिरी। ट्रक अंबिकापुर से किराना समान लेकर कुसमी जा रही थी।