
अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करता था महिलाओं को ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा खौफ़नक दरिंदा
कोंडागांव। कोण्डागांव जिले में महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने, शारीरिक शोषण करने और पैसों की जबरन उगाही करने वाला आरोपी अमान वीरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़े साइबर यौन अपराध का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने न केवल एक बल्कि कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया है।
कैसे हुआ मामला उजागर
कोण्डागांव पुलिस को एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि केशकाल निवासी अमान वीरानी ने पहले उससे दोस्ती की और फिर विश्वास में लेकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हीं फोटोज और वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका यौन शोषण किया और पैसों की मांग करने लगा।
ब्लैकमेलिंग, शोषण और लगातार उगाही से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, जिसके बाद कोण्डागांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई शुरू की।
कई लड़कियां पहले से थीं शिकार
जांच के दौरान सामने आया कि अमान वीरानी एक सीरियल ब्लैकमेलर और यौन अपराधी है, जो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर उनके साथ संबंध बनाकर गुप्त रूप से अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करता था। इन सामग्रियों के माध्यम से वह पीड़िताओं को डराकर उनके साथ जबरन संबंध बनाता और पैसों की मांग करता था।
गिरफ्तारी और पूछताछ में कबूला जुर्म
कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वॉय. अक्षय कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और केशकाल थाना प्रभारी अरुण कुमार नेताम के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई, जहां से उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अमान ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे माननीय न्यायालय केशकाल में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जांच टीम में रहे ये अधिकारी शामिल
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि हेमंत देवांगन, सउनि सुमित्रा सेठिया, प्र.आर. ललित नेताम, प्र.आर. संजय बिसेन, म.आर. सोनल यादव, थाना प्रभारी कोण्डागांव टामेश्वर चौहान, साइबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, आरक्षक संतोष कोडोपी, बिज्जू यादव और गिरजू शोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का अपील
कोण्डागांव पुलिस ने आम नागरिकों, खासकर महिलाओं से अपील की है कि यदि किसी के पास भी आरोपी से जुड़ी और जानकारी है या कोई और भी पीड़िता है, तो आगे आकर पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है और आरोपी को उसके अपराध की सजा दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई कर रही है।