
सांसद बृजमोहन ने कॉलेज में विकास ठाकुर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया
खरोरा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सामाजिक एवं विकासात्मक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने और निराकरण के लिए सांसद द्वारा विभिन्न महाविद्यालय में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
इस दौरान रामप्रसाद देवांगन महाविद्यालय खरोरा में भाजपा युवा नेता एवं पूर्व पार्षद विकास ठाकुर को नियुक्तिकिया गया इसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में शिक्षा संसाधन छात्र के प्रशासनिक संबंधों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी और उनका निराकरण करना है वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह प्रतिनिधि महाविद्यालय से छात्रों की समस्याएं योजनाओं की प्रगति सब प्रशासन से जुड़ी महत्व जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराएंगे।
इस शिक्षा के क्षेत्र में जरूरी सुधार एवं आवश्यकताओं की पूर्ति संभव हो सकेगी उच्च नियुक्ति पर विकास ठाकुर बृजमोहन अग्रवाल विधायक अनुज शर्मा एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के प्रति आभार जताया उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शैक्षणिक व्यवस्था सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व के निर्वहन करुंगा राजीव अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व नगर विद्यालय सोनी सूरज सोनी पुनाराम वर्मा मया कुमार बंसी विनय वर्मा भारत पंसारी अंबिका मंदसौर रश्मि वर्मा गुरजीत कौर भाटिया पूर्णिमा धनकर आदि ने विकास ठाकुर को बधाई दी।