
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंगोराभाठा में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
रायपुर। शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंगोराभाठा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर नन्हें बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कर उन्हें शिक्षा रूपी नए जीवन की ओर बढ़ने की शुभकामनाएं दी । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा वह साधन है जो जीवन को सही दिशा देता है और समाज के निर्माण में प्रत्येक विद्यार्थी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और मूल्य आधारित शिक्षा को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की नींव है।
अग्रवाल ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, डांस, गायन तथा अन्य गतिविधियों में भी शामिल होने को कहा जिससे दिमाग के साथ शरीर भी स्वस्थ रहे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई को बोझ नहीं बल्कि आत्मविकास का माध्यम मानें। उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि “आप अपनी रुचि के अनुरूप क्षेत्र को अपनाएँ, तभी आप अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकेंगे।” हर विद्यार्थी की प्रतिभा अलग होती है, और उसे पहचान कर सही दिशा में प्रयास करना सफलता की कुंजी है। इसके लिए शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस भावपूर्ण पहल के माध्यम से सांसद अग्रवाल ने मातृत्व और पर्यावरण के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाकर भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से स्कूल परिसर के साथ ही घर के आस पास और खाली जगहों पर पौधे लगाने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी , रमेश सिंह ठाकुर , MIC सदस्य मनोज वर्मा , पार्षद दुर्गा यादराम साहू , पार्षद ममता सोनू तिवारी विद्यालय परिवार, शिक्षकों, पालकों और छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।