छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

अवैध तरीके से मॉडिफाई साइलेंसर के साथ तेज फर्राटेदार बुलेट चालक पर 11100/00 रु. का जुर्माना… 

हेमन्त कुमार साहू,

अवैध तरीके से मॉडिफाई साइलेंसर के साथ तेज फर्राटेदार बुलेट चालक पर 11100/00 रु. का जुर्माना… 

बुलेट वाहन में अवैध तरीके से मॉडिफाई साइलेंसर लगा कर तेज फर्राटेदार आवाज के साथ बुलेट चलाने वाले एक चालक पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया!

उक्त बुलेट चालक रोशन कुमार निवासी बचेली को माननीय न्यायालय द्वारा 11100/00 रु. (ग्यारह हजार एक सौ रुपये) का अर्थ दण्ड से दंडित किया गया!

इनफील्ड बुलेट वाहन  क्रमांक – CG 18 Q 2554 के चालक रोशन कुमार निवासी बचेली जिला- दंतेवाड़ा (छ. ग.) द्वारा दिनाँक 09.07.025 को अपने बुलेट वाहन में अवैध तरीके से मॉडिफाई साइलेंसर लगा कर तेज फर्राटेदार आवाज के साथ तेजगति से दंतेवाड़ा शहर में बुलेट चला रहा था,, जिसे यातायात पुलिस दंतेवाड़ा पॉइंट ड्यूटी पर तैनात जवानों के द्वारा SBI चौक, जय स्तंभ चौक, रेलवे फाटक में रोकने की भरसक कोशिश की गई किंतु उक्त बुलेट चालक द्वारा अपनी बुलेट को रोकने के बजाय और कट मारते हुए तेज गति से चलाकर भागने लगा जिसके बाद निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा ने अपने टीम के साथ पीछा कर यातायात पुलिस द्वारा परदेशी होटल आवँराभाठा के पास पकड़ा गया।

बाद यातायात पुलिस द्वारा एम. व्ही. एक्ट की धारा- 182(ए)(4), 3/181, 129/194(डी), 130(3)/177* के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनाँक 10.07.2025 को पेश किया गया था जहां माननीय न्यायालय द्वारा – 11100/00 रु. (ग्यारह हजार एक सौ हजार रुपये) का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया l बाद माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अवैध तरीके से लगाये गए मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवाकर जप्त कर दूसरी ऑरिजिनल साइलेंसर लगवा कर बुलेट को चालक के सुपुर्द किया गया।

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव रॉय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देश पर रोड दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के लिए *यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू* अपने टीम के साथ लगातार अलग-अलग जगह पर रोज MCP लगा कर चेकिंग की जा रही है और समझाईश के साथ-साथ कार्यवाही भी की जा रही है

यातायात पुलिस दंतेवाड़ा पुनः अपील करती है कि इसप्रकार से अपने वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट या अन्य मोटरसाइकिल चलाने वाले युवा साथियों से सावधान हो जाएं और अगर अपने दो पहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाये हों तो निकाल लेवें। अन्यथा पकड़े जाने पर इसी प्रकार से दंडित किया जाएगा। क्योंकि इस प्रकार से अवैध तरीके से मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज गति से वाहन चलाने और उसके फर्राटेदार कर्कश आवाज से आम जन परेशान होते हैं और ध्वनि प्रदूषण भी होता है। अतः इस प्रकार से गलती न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button