
रेलवे संपत्ति चोरी का खुलासा! IG ने प्रभारी समेत 3 को किया सस्पेंड, ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के शहडोल RPF पोस्ट में रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जोन के इंस्पेक्टर जनरल (IG) ने जांच के बाद तत्कालीन RPF प्रभारी सब-इंस्पेक्टर (SI) डीके यादव, कॉन्स्टेबल राजू, और कॉन्स्टेबल जेपी यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई रेलवे संपत्ति की चोरी को कथित रूप से लेन-देन के जरिए हल्का करने के आरोपों के बाद की गई, जिसे एक वायरल ऑडियो ने और उजागर किया।
IG कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, शहडोल RPF पोस्ट पर कुछ समय पहले रेलवे संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले की गोपनीय जांच विशेष खुफिया शाखा (SIB) द्वारा की गई, जिसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट IG को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि SI डीके यादव और दोनों कॉन्स्टेबल ने चोरी को दबाने के लिए लेन-देन किया और इसे सामान्य केस के रूप में पेश करने की कोशिश की। एक अन्य समानांतर जांच में कॉन्स्टेबल राजू की अतिरिक्त संलिप्तता भी उजागर हुई।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद IG ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए SI डीके यादव और कॉन्स्टेबल जेपी यादव को पहले झारसुगुड़ा अटैच किया गया था। बुधवार को उन्हें शहडोल पोस्ट पर दोबारा जॉइन करने का निर्देश दिया गया, लेकिन जॉइन करते ही तीनों को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद डीके यादव को चांपा और जेपी यादव को झारसुगुड़ा अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से शहडोल और आसपास के RPF कर्मियों में हड़कंप मच गया है, और विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए और जांच की संभावना जताई जा रही है।