
CG पुलिसकर्मियों के भत्ते में सीधे 4000 तक रुपए की बढ़ोतरी की अनुशंसा, जानिए किन-किन मद के भत्तों में कितना होगा इजाफा
रायपुर। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दिए जाने का लंबे समय से इंतजार है। माना जा रहा है कि रक्षा बंधन से पहले सरकार उन्हें सौगात दे सकती है। लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों को मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। अब इस रिपोर्ट पर गृह विभाग को फैसला लेना है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त तक इस रिपोर्ट पर फैसला लिया जा सकता है और पुलिसकर्मियों को सौगात दी जा सकती है।
पुनरिक्षण समिति की ओर से की गई अनुशंसा के अनुसार पुलिसकर्मियों को अगल-अलग मद में दिए जाने भत्तों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होगी। पुनरिक्षण समिति ने पौष्टिक आहार भत्ता को 1000 रुपए करने की अनुशंसा की है, जबकि इससे पहले इस मद में 100 रुपए का भुगतान किया जाता था। वहीं, वर्दी धुलाई के लिए 60 रुपए की जगह 500, रायफल के लिए 200 से 1000 रुपए, यात्रा भत्ता 100 से 1000 रुपए, वाहन भत्ता 100 से 1000 रुपए, वर्दी भत्ता 800 रुपए प्रति 3 वर्ष -अब 4000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि लंबे समय पुलिसकर्मी अलग-अलग मदों में भुगतान किए जाने वाले भत्ते की दर में बदलाव करने की मांग कर रहे थे। पुलिसकर्मियों की मांग के अनुसार ही समिति का गठन किया गया था। पुनरिक्षण समिति ने अब तक दिए जाने वाले भत्ते का अवलोकन किया तो ये पाया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए बेहद कम भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।