
राजधानी में लुटेरों का आतंक! दिनदहाड़े बुजुर्ग से ई-रिक्शा में लूट, सब्जी लेने गई महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े लूटपाट की वारदातें आम होती जा रही हैं। हाल ही में शहर के अलग-अलग इलाकों में दो सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं जिसमें एक बुजुर्ग और एक महिला को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया।
पहली घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है जहां रोहिणीपुरम तालाब के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग को ई-रिक्शा में लूट लिया। पीड़ित बुजुर्ग अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाकर घर लौट रहे थे तभी बदमाश ई-रिक्शा में जबरदस्ती घुस आए। उन्होंने बुजुर्ग से उनका मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए। यही नहीं बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक का मोबाइल भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
दूसरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। बाजार में सब्जी खरीदने गई एक महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार अज्ञात लुटेरे महिला के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। चैन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस वारदात में महिला के गले में चोट भी आई है। पीड़िता की शिकायत पर खमतराई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात चेन स्नैचरों की तलाश में जुटी है।