छत्तीसगढ़

कोरोना के बाद बड़ी राहत: 15 जुलाई से फिर चलेगी लोकल MEMU-DEMU पैसेंजर ट्रेनें, सांसद संतोष पांडेय ने जताया आभार….

कोरोना के बाद बड़ी राहत: 15 जुलाई से फिर चलेगी लोकल MEMU-DEMU पैसेंजर ट्रेनें, सांसद संतोष पांडेय ने जताया आभार….

डोंगरगढ़। दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोरोना काल में बंद की गई लोकल MEMU और DEMU पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है। इससे दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वालों को भारी सहूलियत मिलेगी।

इस संबंध में सांसद संतोष पांडेय ने इसे यात्रियों के लिए एक सुखद समाचार बताते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद से इन लोकल ट्रेनों के बंद रहने से रोजाना सफर करने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उन्होंने लगातार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था और जून में हुई मंडल स्तरीय रेलवे बैठक में भी इन ट्रेनों के संचालन की मांग प्रमुखता से उठाई थी।

15 से 17 जुलाई के बीच सभी रूट होंगे बहाल

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी, रायपुर-डोंगरगढ़, रायपुर-गेवरा रोड, तूमसर रोड-बालाघाट समेत कुल 13 लोकल MEMU और DEMU पैसेंजर ट्रेनें फिर से पटरियों पर लौटेंगी। 17 जुलाई तक सभी रूटों पर संचालन पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।

कम किराये में सफर, निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी

ट्रेनों के पुनः संचालन से यात्रियों को कम किराये में यात्रा करने का एक सुलभ और सस्ता विकल्प उपलब्ध होगा। साथ ही निजी वाहनों और बसों पर निर्भरता घटेगी। इससे विद्यार्थियों, कर्मचारी वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

सांसद संतोष पांडेय ने इस निर्णय के लिए यात्रियों को बधाई दी और केंद्रीय रेल मंत्री एवं रेलवे मंडल के अधिकारियों के प्रति आभार जताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button