छत्तीसगढ़
समोदा में प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल

समोदा में प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल
समोदा नगरीय निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारीयों का मार्च 2025 से वेतन नहीं मिलने के कारण समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल मे चले गये है जिससे सफाई पानी बिजली जैसी समस्त कार्य प्रभावित हो रही है, शासन के निर्देशानुसार हर माह कर्मचारियों को वेतन भुगतान किये जाने का निर्देश है किन्तु नगर पंचायत समोदा मे विगत 4 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार का पालन पोषण मे समस्या हो रही है।
उक्त सम्बन्ध मे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, नायब तहसीलदार समोदा के समक्ष ज्ञापन दिया गया। नगर पंचायत समोदा प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष शीतल पाड़े, रमेश मांडे, कुमारु मांडे, हेमलता निषाद, दिलीप घृतलहरे , खिलेश्वर साहू, हेमराम साहू, गिरवर साहू एवं समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे।