प्रेमी जोड़े को बनाया बैल, खेत जुतवाया, कोड़े मारकर गांव से निकाला – वीडियो वायरल…

प्रेमी जोड़े को बनाया बैल, खेत जुतवाया, कोड़े मारकर गांव से निकाला – वीडियो वायरल…
डेस्क। ओडिशा के रायगड़ा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कल्याण सिंहपुर प्रखंड के कंजामयोजी गांव में प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। प्रेम करने की सजा के तौर पर ग्रामीणों ने युवक और युवती को बैल की तरह हल में जोड़ा और खेत जुतवाया। इस दौरान उन्हें कोड़े मारे गए और फिर लाठी से पीट-पीटकर गांव से भगा दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सन्न है।
एक ही गोत्र होने पर जताया विरोध
जानकारी के मुताबिक युवक और युवती एक ही गोत्र के हैं। आदिवासी समाज में इसे भाई-बहन माना जाता है और उनके बीच विवाह या प्रेम संबंध को सामाजिक रूप से पूरी तरह वर्जित माना जाता है। इस पर नाराज ग्रामीणों ने समाजिक बैठक बुलाकर खुद ही सजा तय कर दी।
देवी पूजा के बाद दी गई ‘सजा’
बताया गया है कि सजा देने से पहले गांव में देवी की पूजा करवाई गई। इसके बाद प्रेमी जोड़े के गले में रस्सी बांधकर बैल की तरह हल में जोता गया और खेत जुतवाया गया। ग्रामीण उन्हें कोड़े मारते रहे और बाद में गांव से बाहर निकाल दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी नीलकंठ बेहरा ने बताया कि उन्हें इस अमानवीय घटना की जानकारी मिली है और वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
मानवाधिकार आयोग और सरकार पर उठे सवाल
घटना ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि मानवाधिकार संगठनों को भी हिला दिया है। यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किस आधार पर ग्रामीणों को कानून हाथ में लेने की छूट दी जा रही है? आदिवासी रीति-रिवाजों की आड़ में मानवता को इस तरह रौंदा नहीं जा सकता।
देखें वीडियो:
ओडिशा के रायगढ़ा में प्रेमी जोड़े को प्रेम की सजा हल जुतवा कर दी गई। सजा इसलिए दी गई कि दोनों एक ही बिरादरी के हैं और बिरादरी का कायदा कहता है कि एक बिरादरी के लोग आपस में भाई बहन हैं। फिलहाल दोनों लापता हैं। #LoveIsland #SecretStory #ViralVideos pic.twitter.com/yfeOuGls9n
— Rupesh Gupta (@RupeshGuptaReal) July 12, 2025