पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान! प्रेमी के साथ कई बार हो गई थी फरार…

पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान! प्रेमी के साथ कई बार हो गई थी फरार…
डेस्क। पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में एक शख्स ने दूध से स्नान किया है। भले ही ये बात आपको हवा-हवाई लगे लेकिन खबर बिल्कुल सही है। मामला असम का है। नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली ने पत्नी से कानूनी तौर पर अलग होने की खुशी मनाने के लिए दूध से स्नान किया है। माणिक अली का दूध से नहाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर चमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में माणिक अली कह रहे है कि आज से मैं आजाद हूं।वो अपने प्रेमी के साथ भागती रही और मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा।मेरे वकील ने मुझे बताया कि मेरा अब तलाक हो गया है।इसलिए अब मैं जश्न मनाने के लिए दूध से स्नान कर रहा हूं।वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी पत्नी पहले भी कम से कम दो बार भाग चुकी थी, इससे पहले कि दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला किया।
माणिक अली के इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।ज्यादातर लोग इसे एक शर्मनाक हरकत बता रहे हैं।उनका कहना है कि जहां देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास दो वक्त का भोजन नहीं है, वहां इस तरह से दूध की बर्बादी किस काम की।