आरंगछत्तीसगढ़

मंदिर हसौद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक पर भाजपा नेता संदीप ने किया जानलेवा हमला

मंदिर हसौद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक पर भाजपा नेता संदीप ने किया जानलेवा हमला

आरंग। मंदिर हसौद नगर पालिका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा रायपुर जिला व्यापार प्रकोष्ठ कार्यसमिति के सदस्य संदीप जोशी के द्वारा सोमवार के दिन नगर पालिका मंदिर हसौद के राजस्व निरीक्षक टेसमलाल गिलहरे पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता संदीप जोशी ने इलेक्ट्रिक सामनों के निविदा राशि भुगतान को लेकर पहले राजस्व निरीक्षक टेसमलाल गिलहरे को अश्लील गाली गलौच करते हुए कार्यालय में कुर्सी से चढ़कर डेस्क में रखे कंप्यूटर एवं फाइलों को फाड़कर पिटाई कर दिए। इतना ही नहीं भाजपा नेता संदीप जोशी ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व निरीक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए कील लगे लकड़ी के बत्ते से और कांच के ग्लास से भी प्राणघातक हमला कर दिया राजस्व निरीक्षक टेसमलाल गिलहरे को चोटें भी आई है |

पीड़ित राजस्व निरीक्षक टेसमलाल गिलहरे ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता संदीप जोशी ने इलेक्ट्रिक सामनों के निविदा राशि भुगतान को लेकर पूर्व में भी कई बार फोन पर अभद्रता भी किये है। इसी का नतीजा है कि आरोपी भाजपा नेता संदीप जोशी ने प्राणघातक हमला कर दिया।

वहीं पीड़ित राजस्व निरीक्षक टेसमलाल गिलहरे ने इस घटना को लेकर थाना मंदिर हसौद पुलिस में शिकायत कर आरोपी भाजपा नेता संदीप जोशी की गिरफ्तारी की मांग किये है | पीड़ित के शिकायत पर आरोपी भाजपा नेता संदीप जोशी के खिलाफ 115(2),121(1),132, 221, 296, 324(4), 351(2) बीएनएस की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है |

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कई भाजपा नेता एफआईआर दर्ज न कराने के लिए पीड़ित राजस्व निरीक्षक पर दबाव बनाया गया। पीड़ित के न मानने पर जबरदस्ती राजनीतिक प्रभाव से काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुचित दबाव भी डाला गया। वहीं आरोपी के खिलाफ गैर-जमानतीय धाराओं में अपराध दर्ज होने के बावजूद राजनीतिक प्रभाव और संरक्षण के चलते आरोपी की अब तक गिरफ्तार नहीं की गयी है। गौरतलब है हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने मंदिर हसौद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय के समर्थक संदीप जोशी को अपना प्रत्याशी भी बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button