
कौशिल्या माता की नगरी चंदखुरी स्थित पीएमश्री स्कुल में पुस्तक वितरण अब तक नहीं
आरंग। पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन एवं विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले के निर्देशानुसार कल आरंग विधानसभा एनएसयुआई महासचिव अभिषेक गायकवाड़ एवं क्रितेस गायकवाड़ अपने साथियों के साथ स्कूलों में हो रहे पुस्तक वितरण का जायज़ा लेने पीएमश्री एआरबीएसएजीईएस शासकीय अंग्रेज़ी/हिंदी मीडियम उच्चार माध्यमिक विद्यालय चंदखुरी पहुँचे।
शिक्षण सत्र 2025-2026 प्रारंभ हुए लगभग एक महीना बीत चुका हैं जिसके बाद भीं अभी तक छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम नें अब तक स्कूलों में पूर्ण रूप से पुस्तक वितरण नहीं कर पाये हैं। कुछ दिनों पहले ब्लांक शिक्षा अधिकारी आरंग को एनएसयुआई के द्वारा इस संबंध मे लिखित में शिकायत किया गया था, कि जल्द ही पुस्तक वितरण करे क्योंकि अभी तिमाही परीक्षा में लगभग 1 महीना हीं शेष रह गये हैं। जल्द सें जल्द छात्र छात्राओ कों पुस्तक वितरण नहीं होने पर उनके परीक्षा में काफ़ी प्रभाव पड़ेगा चुकी जानकारी मिली है कि अब तक न प्राथमिक,मिडिल और नहीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तक वितरण नहीं हुआ हैं।जिससे छात्र छात्राये अपनी शिक्षा को लेकर चिंतित हैं,कीं पुस्तक नहीं मिलेगा तों किसमे पढ़ाई कर परीक्षा दिलायेंगे ऐसे स्थिति में छात्रों द्वारा कुछ ग़लत कदम उठाए जाने जैसे ख़तरा बना रहता हैं।
इस दौरान विधानसभा महासचिव अभिषेक गायकवाड़ व क्रितेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अगर जल्दी पुस्तक वितरण नहीं करती तों छात्रों के साथ मिलकर एनएसयुआई वृहद स्तर पर आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होंगे।
इस दौरान कृतेश, अभिषेक, तरुण, देवव्रत, राज, उमेश, मनीष, देव, सुभाष,संतोष दीपक एवं एनएसयुआई के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।