
CG Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को अब मानसून की सक्रियता से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण अब मानसूनी हवाओं का रुख दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में 17 जुलाई से भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD रायपुर ने 17 जुलाई के लिए कई जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले शामिल हैं। साथ ही 17 जुलाई के बाद से बस्तर संभाग में मानसून के और अधिक सक्रिय होने के संकेत मिले हैं जिससे अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।