
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपने घर की छत पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक झुलसकर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय तेज गरज-चमक और बारिश हो रही थी। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान छतों और खुले स्थानों में जाने से परहेज करने की अपील की है।