
नाश्ता नहीं बनाने को लेकर पति से हुई कहासुनी, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान…
रायगढ़। जिले के कोतरा रोड स्थित अटल विहार कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ममता साहू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना 21 जुलाई की सुबह की है, जब महिला का शव घर के कमरे में सिलिंग फैन से चुनरी के सहारे लटका मिला। घटना के समय उसका पति और ढाई साल का बच्चा भी घर में मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, ममता साहू अपने पति सतीश साहू और बच्चे के साथ अटल विहार कॉलोनी के ब्लॉक S के फ्लैट नंबर 201 में रहती थी। सतीश बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोंधा का निवासी है और वर्तमान में रायगढ़ में कैट JCB कंपनी में कार्यरत है।
घटना के संबंध में सतीश साहू ने बताया कि वह सुबह नाश्ता बनाने की बात कहकर कमरे से बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा तो नाश्ता तैयार नहीं था, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। थोड़ी देर बाद जब उसने देखा कि ममता कमरे में नहीं है, तो दूसरे कमरे में जाकर देखा, जहां ममता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। उसने तुरंत फंदा काटकर शव को नीचे उतारा, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई में जुटी है। महिला की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है, वहीं ढाई साल का मासूम बच्चा अब अपनी मां के बिना बेसहारा हो गया है।