प्यार में पागल पत्नी ने पति को पिलाया ज़हर, देवर संग भागने की रची थी साजिश…

प्यार में पागल पत्नी ने पति को पिलाया ज़हर, देवर संग भागने की रची थी साजिश…
यूपी। पत्नी ने देवर संग भागने के लिए पति को जहर दे दिया. पति ने उसे मौसेरे भाई संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. पत्नी ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर देवर संग फरार हो गई. परिजनों ने पति को अस्पताल में भर्ती कराया.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. भवानी नगर निवासी रितिक यादव की शादी दो साल पहले सुशीला यादव से हुई थी. रितिक कानपुर में लोडर चालक है और पत्नी के कहने पर उसे भी साथ ले गया था. 16 जुलाई को अचानक घर लौटे रितिक ने अपनी पत्नी को मौसेरे भाई सौरभ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
पकड़े जाने के बाद भी पति ने दिया दूसरा मौका
घटना के बाद रितिक ने बिना हंगामा किए पत्नी को समझाया और 17 जुलाई को वापस फतेहपुर लेकर आ गया. पति ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए पत्नी के साथ रहना स्वीकार किया, लेकिन सुशीला के इरादे कुछ और ही थे.
पानी में मिलाया जहर, पति को बेसुध कर भागी
18 जुलाई की सुबह रितिक ने जब पत्नी से पानी मांगा, तो गुस्से में उसने पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया. पानी पीते ही रितिक की हालत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया. इस दौरान सुशीला, अपने प्रेमी देवर के साथ मौके से फरार हो गई.
परिजनों ने कराया इलाज, पुलिस जांच में जुटी
आसपास के लोगों ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इलाज के बाद रितिक की हालत ठीक है और वह घर लौट चुका है. उसने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.