पत्रकारिता की धौंस दिखाकर चौखट हड़पने का मामला

जांजगीर-चांपा। एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ पत्रकारिता की आड़ में एक व्यक्ति ने एक गरीब बढ़ई से दरवाजे का चौखट बनवाकर न सिर्फ उसका मेहनताना नहीं दिया बल्कि धमकी देकर उसका सामान भी हड़प लिया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार (ब) गांव का है। देखिए ये रिपोर्ट…
यह तस्वीर है जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार (ब) गांव की, जहाँ के निवासी सोहन लाल साहू एक गरीब बढ़ई हैं और अपने हाथ के हुनर से लकड़ी के दरवाजे-खिड़की, चौखट और फर्नीचर बनाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं सोहन लाल के अनुसार, जांजगीर-चांपा निवासी निलेश साहू ने उनसे लकड़ी का चौखट बनवाने का ऑर्डर दिया,
जिसकी कीमत हजारों रुपये थी। मेहनत और लागत लगाकर जब सोहन चौखट बनाकर नितेश के घर पहुँचे, तो निलेश कुमार साहू ने उसमें खामियां निकालनी शुरू कर दी जब सोहन लाल ने चौखट वापस ले जाने की कोशिश की, तो नितेश ने कथित तौर पर पत्रकार होने की धौंस दिखाते हुए कहा कि “अगर चौखट ले जाने की कोशिश की तो गाड़ी पकड़वा दूंगा और जेल भिजवा दूंगा। मेरी पहुंच ऊपर तक है।” डर के मारे सोहन कुछ नहीं कर पाया और निलेश कुमार साहू ने चौखट रख लिया लेकिन भुगतान नहीं किया।