खरोराछत्तीसगढ़

थाना खरोरा पुलिस द्वारा 06 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

● थाना खरोरा पुलिस द्वारा 06 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

● ग्राम केवराडीह पानी टंकी के पास से जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

● थाना खरोरा जिला- रायपुर

मिली जानकारी अनुसार आरोपी गण
1.लोकनाथ पिता बाबूलाल चेलक उम्र 40 साल साकिन चकवे थाना खरोरा जिला रायपुर
2.रवि पिता लक्की रात्रे उम्र 60 साल साकिन छेरकाडीह थाना पलारी जिला बलौदाबाजार
3.रोहित पिता सुकालू राम मांडले उम्र 48 साकिन मजिठा थाना खरोरा जिला रायपुर
4.शिवकुमार पिता लखन लाल मांडले उम्र 60 साल साकिन लांजा (परसवानी) थाना खरोरा जिला रायपुर
5.बप्पी साव पिता कृष्णा साव उम्र 35 साल साकिन भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
6.कृष्ण कुमार पिता समारू राम रात्रे उम्र 46 साल साकिन केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर
*जप्त मशरूका:- 52 पत्ती ताश मोमबत्ती एवं 33570/-₹ नगद जब्त हवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है।*

विवरण:- इस प्रकार है दिनांक 26/07/2025 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम केवराडीह के पानी टंकी के नीचे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर तास पत्ती से काटपत्ती नामक जुआ हूं, कि सूचना तस्दीक हेतु थाना खरोरा प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग वाहन में मय विवेचना कीट के रवाना होकर रास्ते में मिले गवाहों को नोटिस देकर मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुए साथ में लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही पर आरोपीगण:- 1. लोकनाथ पिता बाबूलाल चेलक उम्र 40 साल साकिन चकवे थाना खरोरा जिला रायपुर, 2. रवि रात्रे पिता लक्की रात्रे उम्र 60 साल साकिन छेरकाडीह थाना पलारी जिला बलौदाबाजार 3. रोहित मांडले पिता सुकालू राम मांडले उम्र 48 साकिन मजिठा थाना खरोरा जिला रायपुर,4. शिवकुमार मांडले पिता लखन लाल मांडले उम्र 60 साल साकिन लांजा (परसवानी) थाना खरोरा जिला रायपुर 5.बप्पी साव पिता कृष्णा साव उम्र 35 साल साकिन भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर 6.कृष्ण कुमार रात्रे पिता समारू राम रात्रे उम्र 46 साल साकिन केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर को ग्राम केवराडीह पानी टंकी के नीचे क स्थान में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके संयुक्त कब्जे एवं फड़ एवं पास से जुमला रकम नगदी 33570/-₹ रुपये, दो नग मोमबत्ती, एक नग सफेद प्लास्टिक चुमड़ी को समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपियों का यह कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का घटित करना पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button