कांकेरछत्तीसगढ़

धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल! चर्च में तोड़फोड़, चक्काजाम, गांव में भारी पुलिस बल तैनात…

धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल! चर्च में तोड़फोड़, चक्काजाम, गांव में भारी पुलिस बल तैनात…

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण के एक मामले ने विवाद का रूप ले लिया है। गांव के एक धर्मांतरित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शव को गांव की जमीन में दफनाने को लेकर दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चर्च में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ईसाई समुदाय द्वारा गांव की जमीन पर जबरन शव को दफनाया गया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जामगांव सहित आसपास के गांवों में चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि यदि शव को निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दोबारा दफन नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

मृतक के परिजन बोले – बिना सूचना के शव दफनाया गया

मृतक सोमलाल राठौर के भाई ने बताया कि बिना परिवार की जानकारी और गांव की परंपरा का पालन किए शव को दफना दिया गया, जो गलत है। उन्होंने मांग की कि शव को बाहर निकाला जाए ताकि रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा सके।

गोटियावाही के सरपंच राजेंद्र मरकाम ने कहा कि इस घटना से ग्रामीणों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द समाधान निकाला जाए।

सरपंच भगवती उईके ने जताई चिंता

जामगांव की सरपंच भगवती उईके ने कहा कि गांव में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button