छत्तीसगढ़
CG Video : बाढ़ में सेल्फी! खैरागढ़ में युवकों ने जान जोखिम में डाल बनाई रील्स..

CG Video : बाढ़ में सेल्फी! खैरागढ़ में युवकों ने जान जोखिम में डाल बनाई रील्स..
खैरागढ़। जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले और बांध उफान पर हैं। प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और उफनते नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके, कुछ युवक अपनी जान को खतरे में डालकर प्रधानपाठ बैराज पर रील और फोटो शूट करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक तेज बहाव के करीब खड़े होकर मस्ती करते दिख रहे हैं।
यह घटना न केवल लापरवाही का उदाहरण है, बल्कि यह साबित करती है कि सोशल मीडिया का क्रेज अब जान से भी ज्यादा हावी हो गया है। प्रशासन ने ऐसी हरकतों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने भी ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वायरल वीडियो: