
नगर पंचायत समोदा में अज्ञात व्यक्ति ने होंडा साइन बाइक चोरी कर हुए फरार, FIR दर्ज…
आरंग। नगर पंचायत समोदा से चपरीद निवासी खिलेश साहू का होंडा साइन गाड़ी क्रमांक CG04NH5143 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है, बता दें कि खिलेश साहू किसी विशेष काम से समोदा गए थे वहां से उनका मोटरसाइकल गुम हो गया। यह घटना 3 अगस्त को लगभग 2 से 4 बजे के बीच चोरी होने की जानकारी आरंग पुलिस को एफआईआर के माध्यम से दिया गया है। बाइक का पता बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा। बाइक कही पर भी दिखने पर तुरंत इस पर संपर्क करें।
संपर्क – 6263111136