
सरोरा में प्रस्तावित गोदावरी पावर एंड इस्पात को एनओसी के लिए संशय
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम सरोरा रायपुर जिला में सबसे बड़ा ग्राम जहां 600 सो एकड़ से अधिक में जंगल है। जिसे काटकर गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड को दिए जाने की चर्चा जोरों से है, पूर्व सरपंच बिहारी राम वर्मा के कार्यकाल में गोदावरी पावर इंस्पात का जनसुनवाई भी संपन्न हो चुका है। गोदावरी पावर एंड इस्पात के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत करोड़ का विकास कार्य भी कराया जा चुका है।
वर्तमान जनप्रतिनिधियों में आधे से ज्यादा लोग एनओसी देने के पक्ष में हैं वह आधे नहीं एवं ग्राम वासियों व पूर्व में आंदोलन करने वाले मुकेश साहू, शेखर शर्मा का कहना है कि चाहे जो भी हो जाए 3 साल पूर्व संभव इस्पात के विस्तारित करने के लिए जनसुनवाई में आंदोलन हुआ था। जिसमें 25 से अधिक लोग जेल यात्रा किए है। उसी तरह इस बार भी आंदोलन होगा। किसी भी हालत में जंगल को बर्बाद नहीं होने देंगे