
बिना सहमति किसानों के खातों से काटी जा रही है फसल बीमा की राशि
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम सरोरा में सहकारी समिति द्वारा किसानों से बिना सहमति लिए फसल बीमा की राशि काटी जा रही है। कांग्रेस की सरकार में फसल बीमा के लिए किसानों से सहमति लेना अनिवार्य था, लेकिन बीजेपी की सरकार में नियम विरुद्ध राशि काटी जा रही है जिससे किसानों में सरकार की प्रति निराशा की भाव है।
किसान मुकेश कुमार साहू का कहना है कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है किसान दुकानों से उच्च दाम पर खरीदने को मजबूर हैं, और ऊपर से सरकार बीमा राशि काटकर किसानों के ऊपर बोझ डाल रही है। बीमा कंपनी सहकारी समितियो के माध्यम से बीमा करती हैं जिसमें बीमा करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है, जबकि असमति लेने की तारीख को नहीं बढ़ा गया, जो किसानों के साथ धोखा है।