शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! प्राइमरी टीचर के 13089 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन…

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! प्राइमरी टीचर के 13089 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन…
भोपाल। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग लिए शिक्षकों की भर्ती निकाली है। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आप 25 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि पहले 6 अगस्त थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अगस्त हो गया है। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 13000 से ज्यादा शिक्षकों के पदों भर्ती की जानी है। ध्यान रहे इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारियों को पात्र नहीं माना गया है, केवल डीएलएड धारक ही आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण –
स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पद
जनजातीय विभाग के 2939 पद
आयु सीमा: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग व दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाएं।
- प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले “प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन” करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करें।
- सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, योग्यता, श्रेणी आदि सावधानीपूर्वक भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क जमा करें।
- सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।