
बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में स्थित NTPC प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे प्लांट के यूनिट-5 में मेंटनेंस काम के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। इस हादसे में 1 मजदूर की मौत होने की जानकारी आ रही है और वहीं घटना में 5 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, एनटीपीसी के प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर बुधवार को सभी मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और सभी नीचे गिर गये। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है। घटना में एक मजदूर की मौत होने की जानकारी आई है।
घटना में 5 संविदा श्रमिक घायल
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के रहने वाला है। मामले में एनटीपीसी के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती के मुताबिक इस घटना में 5 संविदा श्रमिकों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद सभी घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जाँच चल रही है। जांच के उपरांत विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मजूदरों के हंगामे पर एनटीपीसी प्लांट के गेट बंद
हादसे के बाद भड़के मजदूरों के परिजनों ने प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर मजूदरों के हंगामे को देखते हुए एनटीपीसी प्लांट के गेट को बंद कर दिया गया। किसी को नहीं जाने दिया जा रहा। जिसके चलते मजदूरों के परिजन cisf जवानों पर भड़के उठे। जिसके बाद परिजन सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।