
हेमन्त कुमार साहू,
चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस दंतेवाड़ा की चालानी कार्यवाही!
🔷 यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की काटी गई चालान!
🔷 58 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 32500.00 (बत्तीस हजार पांच सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया !
🔷 पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद कुमार साहू द्वारा रोज हो रहे सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने रोज अलग-अलग तरीके से समझाईश दी जा रही है, बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर आज कारली में MCP लगाकर चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की गई जिसमें – बिना सीट बेल्ट- 05, बिना हेलमेट- 45, LED लाइट – 05, बिना लाइसेंस -01 और तीन सवारी -02 इसप्रकार कुल 58 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किया जाकर- 32500.00 (बत्तीस हजार पांच सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया है।
🔷 साथ ही साथ हमेशा की तरह आज भी वाहनों पर LED लाइट न लगाने/सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने/अपर-डिपर का उपयोग करने, नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने और स्कूली वाहनों पर क्षमता से अधिक बच्चे नही बैठाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया!
साथ ही साथ यातायात पुलिस दंतेवाड़ा समस्त नागरिकों से अपील करती है कि आप सभी स्वयं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरे को भी सुरक्षित रखें।
उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, प्र.आर. संपत लाल, वीरेंद्र एक्का, आरक्षक- ललित, कन्हैया, वीरेंद्र और इंद्रजीत उपस्थित रहे।