
ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला यात्री, सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में इलाज जारी…
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
घटना शुक्रवार करीब 11 बजे की है, जब अमरेंद्र प्रसाद नामक युवक हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने न सिर्फ युवक को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया, बल्कि एंबुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल भी पहुंचाया। फिलहाल अस्पताल में अमरेंद्र का इलाज चल रहा है घायल युवक की पहचान अमरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जो मानिकपुर का रहने वाला है। युवक ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचा था और जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ते समय यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अमरेंद्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
परिजन मानिकपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सावधानी बरतें और चलती ट्रेन में न चढ़ें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।